IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग

भोपाल. ट्रेनिंग के बाद केंद्र सरकार में दो माह बिताकर लौटे मप्र कैडर के 14 आईएएस अधिकारियों को शासन ने शनिवार को नई पोस्टिंग देने के आदेश जारी कर दिए। सभी अधिकारी 2013 बैच के हैं। ट्रेनिंग के बाद इन्हें मप्र में सहायक कलेक्टर तो बना दिया गया था, लेकिन पदस्थापना के बाद ये सभी केंद्र सरकार में चले गए थे। अब इन्हें एसडीएम के पद पर पोस्टिंग दी जा रही है। इनमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस के पुत्र अमनबीर सिंह बैंस भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला भी सरकार ने किया है। ये एसडीएम व सीईओ हैं। रीवा और सागर नगर निगम में सरकार ने इस बार आईएएस अफसरों को आयुक्त पदस्थ किया है।

केंद्र से लौटे अफसर
नामवर्तमाननवीन पदस्थापना
सोनिया मीनाडिंडोरीराजनगर, छतरपुर
अमनबीर सिंह बैसउज्जैनडबरा, ग्वालियर

हर्ष दीक्षित
झाबुआबैहर, बालाघाट
ऋषि गर्गगुनानरसिंहगढ़, राजगढ़
रजनी सिंहखंडवाबीना, सागर
सोमेश मिश्रा
बालाघाट
नैनपुर, मंडला
प्रियंक मिश्राटीकमगढ़सबलगढ़, मुरैना
मयंक अग्रवालअनूपपुरपांढुर्ना, छिंदवाड़ा
अनूप कुमार सिंहदतियाजावरा, रतलाम
सतीश कुमार एसरतलामकेवलारी, सिवनी
एस कृष्ण चैतन्यछिंदवाड़ामऊगंज, रीवा
फ्रेंक नोबल एहोशंगाबादसिहोरा, जबलपुर
संदीप जीआरजबलपुरमहू, इंदौर
गिरीश कुमार मिश्राछतरपुरशुजालपुर, शाजापुर
सीईओ, एसडीएम के तबादले
कर्मवीर शर्मासीईओ, जिपं, डिंडोरीआयुक्त, ननि, रीवा
कौशलेंद्र विक्रम सिंहसीईओ, जिपं, नरसिंहपुरआयुक्त, नगि, सागर
पंकज जैनएसडीएम, डबरा, ग्वालियरअपर संचालक, स्वास्थ्य
निधि निवेदिताएसडीएम, पांढुर्ना, छिंदवाड़ासीईओ, जिपं, सिंगरौली
चंद्रमोहन ठाकुरएसडीएम, गंजबासौदा, विदिशासीईओ, जिपं, छतरपुर
रोहित सिंहएसडीएम, बैहर, बालाघाटसीईओ, जिपं, डिंडोरी
स्वरोचिशा सोमवंशीएसडीएम, बैढन, सिंगरौलीसीईओ, जिपं, रायसेन
प्रवीण सिंह अधयकएसडीएम, लखनादौन, सिवनीसीईओ, जिपं, भिंड
अनुराग वर्माएसडीएम, बिजावर, छतरपुरसीईओ, जिपं, मुरैना
प्रतिभा पालएसडीएम, नरसिंहपुर, राजगढ़सीईओ, जिपं, नरसिंहपुर
एफ राहुल हरिदासएसडीएम, पुष्पराजगढ़, अनूपपुरसीईओ, जिपं, श्योपुरकलां
राजीव रंजन मीणाएसडीएम, बड़नगर, उज्जैनसीईओ, जिपं, सागर
बी. कार्तिकेयनएसडीएम, पुनासा, खंडवासीईओ, जिपं, बड़वानी
दीपक आर्यएसडीएम, बड़वानीसीईओ, जिपं, विदिशा
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी...
मालसिंह गयडियासीईओ, जिपं, बड़वानीसंयुक्त आयुक्त, रोजगार
गारंटी परिषद, भोपाल
आशीष कुमारसीईओ, जिपं, मुरैनासीईओ, ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, भोपाल
सुभाष द्विवेदीजीएम, आपूर्ति निगम, भोपालसीईओ, जिपं, भोपाल
चंद्रमोहन मिश्रासीईओ, जिपं, विदिशा
संयुक्त संचालक, प्रशासन
अकादमी, भोपाल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!