उज्जैन के हैकर ने हाईकोर्ट जज का ईमेल अकाउंट हैक किया

इलाहाबाद. हाईकोर्ट के जज का ईमेल अकाउंट हैककर लाखों रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। जज के प्राइवेट सेक्रेटरी की अर्जी पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा इसकी प्राथमिकी थाना कैंट इलाहाबाद में दर्ज करा दी गई है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है और इस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार जज का दो ईमेल अकाउंट हैक किया गया। साथ ही हैकर ने दो नया ईमेल अकाउंट बना लिया। इसके बाद हैकर ने जज के हैक अकाउंट से जुड़े सभी लोगों को अपने जाली अकाउंट से मैसेज भेजकर जोड़ लिया। उसने जज से जुड़े लोगों से कहा कि‍ उसे पैसों की जरूरत है, उसे मदद की जाए। इसके लिए उसने अपना एक आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट नंबर भी दिया, जो हनुमान लॉज उज्जैन ब्रांच का है।

हैकर की सूचना पर विश्वास कर उसके मैसेज को सही मानकर लोगों ने करीब 68 लाख रुपए की राशि उस बैंक अकाउंट में डाल दी। हैकर ने सारा पैसा 17 नवंबर 2015 को उस अकाउंट से निकाल लिया। मामले की जानकारी मि‍लने के बाद जज ने इस घटना की सूचना अपने पीए के मार्फत रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट को कार्रवाई करने के लिए दी।

बुधवार देर रात इस घटना की प्राथमिकी थाना कैंट इलाहाबाद में दर्ज हुई। दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 297/15 के अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 471 आईपीसी और 65/66 सी/66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!