भोपाल। जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (मेन) देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टूडेंट्स अब मेन एग्जाम में तीन बार दे सकेंगे। इससे पहले स्टूडेंट्स को इसके लिए सिर्फ दो मौके दिए जाते थे, लेकिन साल 2016 के नए अधिकारिक नोटिफिकेशन में स्टूडेंट्स को तीन मौके दिए जाने की बात कही गई है। इससे इस साल उन स्टूडेंट्स को फायदा होने जा रहा है जो कि दो प्रयास में सफल नहीं हो सके थे, लेकिन अब मौके बढ़ने के साथ ही वे भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भाग ले सकते हैं।
इसके साथ ही 1 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो गई है जो कि 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके अलावा विस्तृत इंफॉर्मेशन ब्रोशर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जेईई(मेन) ऑफलाइन टेस्ट 3 अप्रैल और ऑनलाइन टेस्ट 9 अप्रैल और 10 अप्रैल को होगा।
पिछले सालों के पेपर्स...
जेईई की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की मदद के लिए पिछले सालों के पेपर्स भी अपलोड कर दिए गए हैं। साल 2015 और साल 2014 के पेपर्स स्टूडेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रोसेस की तीन स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं। इस टेस्ट को क्लियर करने के बाद जेईई(एडवांस)देना होगा, जो कि 22 मई को आयोजित होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 29 अप्रैल से शुरू होगी।