सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। ग्रीन वेली स्कूल में कल रात्रि डोंगरिया में उस समय भगदड मच गई जब वार्षिक उत्सव के चलते संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच के समीप धमाका हुआ जिसके कारण अफरा तफरी मच गई दर्शक सुरक्षा के लिये इधर उधर भागने लगे इसी दौरान सिद्धार्थ बाघरेचा नामक स्कूल के एक छात्र को इस धमाके के लिये जिम्मेदार ठहराते हुये स्कूल प्रबंधन से जुडे कतिपय लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुये उसे दौडा दौडा कर मारा किसी तरह बीच बचाव करते हुये उसके एक मित्र ने उसे अपनी बाइक में बिठाकर उसे घर पहुचाया और अभिभावकों को घटना की जानकारी दी।
इस घटनाक्रम को उपस्थित अभिभावकों ने भी अपनी आखों से देखा और मारपीट किये जाने पर रोष व्यक्त किया। घटनाक्रम की अभिभावकों और पीड़ित छात्र ने कोतवाली पुलिस थाना बालाघाट में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी छात्रों के साथ मारपीट किये जाने की वारदात की शिकायत पुलिस को की गई है जिसके चलते स्कूल का प्राचार्य राजेन्द्र उपाध्यय अब तक फरार है।