बालाघाट। मलाजखंड में एक मकान में लगी आग बुझाने जा रहा फायर बिग्रेड मोहगाँव से लगभग 2 किमी दूर सडक किनारे एक घर में जा घुसा। जिसकी चपेट में आने से 2 लोगो की मौत हो गई वंही 4 लोग घायल हो गए है। बताया जाता है मोहगाँव नगरपालिका का फायर वाहन चारटोला में लगी आग की सुचना मिलने पर वहां जा रहा था।
घायलो को बिरसा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने से मलाजखंड और बिरसा पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है।