रेप सामान्य घटना, राम राज्य में भी होती थीं: DGP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस जगमोहन यादव ने रेप को लेकर एक विवादित बयान दिया है. मंगलवार को डीजीपी जगमोहन यादव ने कहा कि रेप एक सामान्य घटना और राम राज्य में भी ऐसी घटनाएं होती थीं.

एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोतरी हुई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस सवाल का जवाब जानने के लिए उनसे अकेले में मिले.

यादव इसी महीने रिटायर हो रहे हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेप एक सामान्य घटना है और ऐसी घटनाएं सभी राज्यों में हो रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को पूर्णतया रोकने में सक्षम नहीं है.

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब डीजीपी ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं लेकिन राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि वह समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खाफी करीब माने जाते हैं.

हालांकि बीजेपी ने जगमोहन यादव के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह एक लूज़र हैं और उन्होंने बहुत ही घटिया बयान दिया है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !