प्रिंटिंग घोटाला: CEO जिला पंचायत को हटाया

भोपाल। विधानसभा में सतना जिला पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन प्रचार प्रसार सामग्री प्रिटिंग गड़बड़ी मामले में दोषियों पर कार्रवाई का ऐलान किया गया। मौजूदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाने तथा सभी दोषियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय जांच कराए जाने की घोषणा पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने की।

बीजेपी विधायक शंकरलाल तिवारी के विधानसभा के प्रश्नकाल में उठाए गए लिखित उत्तर के जवाब में मंत्री गोपाल भार्गव ने यह घोषणा की। शंकरलाल तिवारी ने अपने सवाल में कहा था कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार सामग्री की छपवाई में तीस लाख चार हजार दो सौ इकयासी की अनिमयितता की गई है। इस सवाल के लिखित उत्तर में शासन ने स्वीकार किया कि यह गड़बड़ी हुई है।

विधानसभा में दिए गए लिखित जवाब में कहा गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना ने मप्र राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ मर्यादित की गोविंदपुरा भोपाल स्थित प्रेस यूनिट को आर्डर देने के पहले शासकीय मुद्रणालय से मुद्रण दरें प्राप्त कर तुलना नहीं की गई। शासन के जवाब में जिला समन्वयक ओमेश्वर सूर्यवंशी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत बीपी श्रीवास्तव, तत्कालीन प्रभारी सीईओ मूलचंद्र वर्मा सीधे दोषी होना बताया गया और वित्तीय अनुशासन के लिए राज्य मुख्यालय से जारी निर्देश का पालन न करने पर तत्कालीन सीईओ सूफिया फारुकी भी उत्तरदायी बताई गईं। इन तमाम तथ्यों के सामने आने पर कार्रवाई नहीं होने पर विधायक शंकरलाल तिवारी ने दोषियों को तत्काल हटाए जाने और निलंबित कर विभागीय जांच किए जाने की मांगी जिसे मंत्री तत्काल स्वीकार कर लिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!