टीकमगढ़। जिला न्यायालय ने केंद्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार मंत्री उमा भारती के खिलाफ ज़मानती वारंट जारी किया है. कोर्ट में पेशी से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण यह वारंट जारी हुआ है.
दरसअल, उमा भारती ने साल 1996 में चुनावों के दौरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के अपहरण की शहर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कांग्रेस के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
मामला दर्ज होने के बाद फरियादी होने पर भी उमा भारती पेशी की तारीख के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ ज़मानती वारंट जारी किया है. कोर्ट में अब उमा भारत की अगली पेशी की तारीख 17 दिसम्बर तय की गई है.
गौरतलब है कि शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बयान दिया कि गांधी-नेहरू परिवार खुद को कानून और संविधान से ऊपर मानता है. जिसके दूसरे दिन ही कोर्ट में पेश होने पर उनके खिलाफ ही वारंट जारी हो गया. जिसको लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं हैं.