अलीराजपुर। नवोदय विद्यालय के 16 छात्रों को अपनी कक्षाओं की छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया. इन सभी छात्रों को घर भेज दिया गया है. उन्हें अब केवल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी.
नवोदय विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्राओं ने साथी छात्रों की हरकतों से परेशान होकर रविवार सुबह प्राचार्य बीडी रामटेके को शिकायत की थी. शिकायत की तस्दीक करने के बाद प्राचार्य ने 16 छात्रों को चिन्हित करते हुए उन्हें छात्राओं को छेड़ने और उनके साथ अभद्रता करने का दोषी पाया है.
प्राचार्य ने इन सभी छात्रों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए छात्रों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए इनके माता-पिता को तलब किया. माता-पिता को छात्रों की हरकतों के बारे में बताने के बाद उन्हें निलंबित करते हुए प्रिंसिपल ने सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया. निलंबित किए गए छात्र अब सिर्फ परीक्षा में ही सम्मिलित हो सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, नवोदय विद्यालय की 12वीं कक्षा में 53 छात्र और 25 छात्राएं पढ़ती हैं. इनमें से 16 छात्र छात्राओं को रोज परेशान करते थे. छात्राओं ने प्राचार्य को की गई शिकायत में बताया था कि यह सभी छात्र उन पर गलत कमेंट करते थे. इसके अलावा किताबों और स्कूल फर्नीचर पर भी उनके लिए गलत शब्द लिख दिए थे.