जबलपुर। मध्यवृत्त से हटाए गए मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) अजीत कुमार श्रीवास्तव की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। लोकायुक्त ने गुरुवार को टिम्बर व्यवसायी अशोक रंगा की शिकायत के आधार पर उनके विरुद्ध 55 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज कर लिया। अब व्यवसायी द्वारा दिए गए ऑडियो टेप की जांच कराई जाएगी कि ऑडियो में श्रीवास्तव की आवाज है या फिर किसी और की। इसके लिए टेप और सीसीएफ की वाइस रिकॉर्डिंग को आरएफएसएल चंडीगढ़, कलकत्ता या हैदराबाद भेजा जाएगा।
लोकायुक्त पुलिस ने लकड़ी व्यवसायी अशोक और कुछ वन अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली है। लोकायुक्त टीम इस मामले में तत्कालीन बीजाडांडी रेंजर जितेंद्र अवासे, एसडीओ निवास केबी सिंह, कालपी डिपो और मध्यवृत्त जबलपुर के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।