
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापमं मामले की जांच कर रही टीम ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से पिछले पांच सालों का डाटा मंगवाया है। गौरतलब है कि व्यापमं मामले में पकड़ाए गए ज्यादातर छात्रों को नकल कराने वाले और स्कोरर कानपुर के रहने वाले ही बताए जा रहे हैं। सीबीआई की टीम अब अपनी जांच में कानपुर मेडिकल कॉलेज के डाटा को शामिल करने जा रही है। टीम के अनुसार कानपुर से मिलने वाले डाटा के आधार पर वे स्कोरर की भूमिका एवं प्रवेश रद्द किए जाने वाले छात्रों के विषय में आगे की कार्यवाही करेगी।