भोपाल। सागर जिले में ब्लॉक मेडिकल अाॅफिसर डॉ अभि मिश्रा को संभाग के कमिश्नर आरके माथुर ने सस्पेंड कर दिया है। डॉ मिश्रा के शराब पीते हुए फोटो वायरल हुए थे।
डॉ अभि मिश्रा सागर जिले के जैसीनगर ब्लॉक में बीएमओ के तौर पर पदस्थ थे। कुछ दिन पहले उनके फोटो वायरल हुए थे। इन फोटो में वे तीन चार दोस्तों के साथ अंडरवियर बनियान पर बैठकर शराब पीते दिखाई दे रहे थे। आरोप लगा था कि डॉ मिश्रा फोटो में जहां शराब पीते दिख रहे हैं वो उनका सरकारी दफ्तर है।
एसडीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई
डॉ मिश्रा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कमिश्नर ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने जांच रिपाेर्ट में बताया है कि वो अपने सरकारी दफ्तर के ही एक कमरे में रहते भी हैं। इसी कमरे में वे शराब पी रहे थे। साथ ही उनके कमरे के पास डिलेवरी रुम भी है। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर माथुर ने डॉ मिश्रा के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
