भोपाल। भारतीय किसान यूनियन ने आज भोपाल में किसानों की महापंचायत बुलाई । इसमें नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार घोषणा पत्र पर अमल नहीं कर रही है। घोषणा पत्र में जहां किसानों को पांच-पांच लाख मुआवजे की बात कही गई थी वहीं अब भी एक लाख से ज्यादा मुआवजा नहीं मिल रहा है।
किसान यूनियन की महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उसके चुनावी वादों को खोखला करार दिया। तीन साल से प्रदेश में सूखा पड़ रहा है लेकिन किसानों को कोई राहत या मुआवजा नहीं मिल रहा। किसान को बिजली-पानी की भी दिक्कत है। महापंचायत के पहले किसान यूनियन ने किसानों की रैली निकाली जो यादगारे शाहजहानी पार्क से शुरू होकर नीलम पार्क पर समाप्त हुई।
