अलवर। विधायक की गाड़ी को रोककर पहले एम्बूलेंस निकालने की कोशिश करना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। विधायक इस कदर गुस्साए कि उन्होंने बीच चौराहे सिपाही को थप्पड़ मार दिया। पीड़ित सिपाही ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
घटना मंगलवार की है। बहरोड़ में विधायक डाॅ.जसवंत यादव ने जागुवास चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार दिया। सिपाही देवीराम का कहना है कि वह जागुवास चौराहे पर तैनात था। जयपुर की ओर से एक एम्बूलेंस आ रही थी। वहीं कस्बे की ओर से विधायक डॉ. जसवंत यादव जा रहे थे। सिपाही ने एम्बूलेंस को निकालने के चक्कर में विधायक की फोरच्यूनर गाड़ी को रोक लिया। जिससे नाराज विधायक डाॅ.जसवंत यादव ने सिपाही को थप्पड़ मार दिया।
दुष्कर्म के भी लगे थे आरोप
गौरतलब है कि पूर्व में सांसद पद पर रहे डॉ. जसवंत यादव पर सितंबर 2002 में काशीनाथ मिश्रा के ऑफिस के गेस्ट हाउस में काशीनाथ, डॉ.गोपाल बाबू सक्सेना के साथ मिलकर पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे। अलवर जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा था। इस दौरान अलवर एसपी बीआर ग्वाला पर भी अपने पद और हैसियत का लाभ लेते हुए दुष्कर्म करने के आरोप पीडि़ता ने लगाए थे।