नई दिल्ली। कांग्रेस के वाइस प्रसीडेंट राहुल गांधी की हर यात्रा विवादित हो ही जाती है। ताजा तामिलनाडू यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण सामी ने अपने हाथों से उन्हें चप्पल पहनाई और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को जब पुड्डुचेरी आए तो पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी राहुल गांधी के सामने चप्पलें उठाते हुए दिखे। राहुल गांधी और पूर्व मंत्री की ये तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल मच गया है। वहीं इसके चलते विरोधी दलों ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया।
राहुल जब बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, वहां पानी भरा था। उसमें चलने के लिए जब राहुल ने अपने जूते उतारे तो पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने चप्पल अपने हाथ में उठाकर उनके सामने रख दीं। राहुल ने बिना किसी झिझक के उन चप्पलों को पहन लिया।
पूर्व मंत्री नारायणसामी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने शिष्टाचार के नाते राहुल को अपनी चप्पलें दीं, क्योंकि उन्होंने पानी में नंगे पांव चलने के लिए जूते उतार दिए थे। मुझे ऐसा करने पर गर्व है।