हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव एक के बाद एक मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। हरियाणा के जींद में पतंजलि आटा नूडल्स में कीड़ा मिलने के बाद अब हरिद्वार में पतंजलि के शुद्ध देशी घी में फफूंदी लगने का मामला सामने आया है।
हरिद्वार में भेल के वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी गर्ग ने पतंजलि के गाय का शुद्ध देशी घी खरीदा था, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट 15 सितंबर थी और घी के डिब्बे पर बेस्ट बिफोर 9 मंथ लिखा था। इसका मतलब यह घी 15 सितंबर 2015 से लेकर 15 जून 2016 तक खराब नहीं होगा, लेकिन अश्विनी गर्ग के अनुसार पंतजलि के शुद्ध देशी घी में फफूंदी लगी हुई थी। घी के डिब्बे का बैच नंबर केडी 399 छपा हुआ है।
भेल के वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी गर्ग का कहना है की वह देशी घी तो पहले से खा रहे हैं और उन्हें बाबा के घी पर काफी विश्वास था। दूसरे घी से महंगा होने के बावजूद हमने इसे खरीदा। लेकिन, इसमें फफूंदी लगी हुई थी।
अश्वनी गर्ग का कहना है की घी में फंगस लगना गलत है। यह लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। इनके उत्पाद पहले भी जांच में फेल हुए हैं और अब तो हमने अपनी आंखों के सामने यह देखा है तो इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि इससे किसी और को हानि न हो।