जींद (भूपिंद्र मोर): जींद के नरवाना में एक व्यक्ति ने योग गुरु बाबा रामदेव की मैगी में कीड़े होने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने दुकान से बाबा रामदेव की मैगी लेकर जब घर जाकर बनाई तो उसमें से कीड़े मिले। ग्राहक ने दुकानदार को आकर इसकी शिकायत दी। आपको बता दें कि नेस्ले की मैगी पर बैन लगने के बाद बाबा रामदेव ने घोषणा की थी कि वे भारत में बनी मैगी लाएंगे।
हाल ही में बाबा रामदेव ने अपना स्वदेशी पतंजलि आटा नूडल्स लॉन्च किया था जो कि शुरु में ही विवादों में आ गई थी। बाबा की मैगी ने एफएसएसएआई से मंजूरी नहीं ली थी और उनकी आटा मैगी पर इसकी मंजूरी का नंबर भी छापा गया है। एफएसएसएआई के अधिकारियों ने कहा थी कि उनसे इस उत्पाद के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया है। इसके लिए एफएसएसएआई ने बाबा रामदेव को नोटिस भेज जवाब भी मांगा था
