7 वें वेतन आयोग के खिलाफ नईदिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्ली। केंदी्रय कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के वेतन विसंतियों को लेकर शास्त्री भवन के सामने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट में भेदभाव बरती गई है जो किसी भी रूप में स्वीकार नही किया जा सकता है। उनका कहना था कि आज के प्रदर्शन का नजरअंदाज किया गया तो अगामी दिनों में काम-काज ठप्प किया जा सकता है। इसलिए सरकार से मांग है वेतन विसंगतियों को जल्द दूर करे। इस बावत पहले ही प्रघानमंत्री कार्यालय में लिखित शिकायत देकर कर्मचारी अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है।

केंद्रिय सचिवालय सर्विस फोरम के वैनर तले सीएसएसएस,सेट्रल सेक्रिटियएट नन गजेटेड एसोसिएशन, परमोटी एसोसिएशन, आरबीएसएस और दिल्ली सरकार के आॅफिसर फेडरेसन समेत कई संगठनो ने शास्त्री भवन के आगे जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सीएसएसएस के महासचिव राकेश कुमार का कहना है कि सातवें वेतन आयोग के वेतन की तुलना उपरोक्त संगठन के कर्मचारी और आयकर एवं विक्रीकर के पदस्थापित कर्मचारी के साथ किया जाए काफी अंतर है। उनका कहना था कि आखिर सरकार के सामने क्या मजबूरी थी कि वेतनामान में विसंगति किया गया? क्या सरकार की यही अच्छा दिन है कि कर्मचारी के बीच फूट डाला जाए। मगर इतना तय है कि हम लोग न आपस में फूट पड़ने देंगे साथ में वेतन विसंगति को दूर करवाएगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!