इंदौर। एक महिला ने सुलभ शौचालय में केरोसिन डालकर खुद को जिंदा जला लिया. महिला के सुसाइड करने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तुकोगंज पुलिस के अनुसार शहर के 'गोमा की फेल' इलाके में शनिवार दोपहर को एक महिला ने सुलभ शौचालय में खुद को कैद कर आत्मदाह कर लिया. महिला की चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन 100 फीसदी झुलसने की वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने उसे कुछ दिनों से मोहल्ले में घूमते हुए जरूर देखा था. महिला के गर्भवती होने की भी आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर तुकोगंज पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत कर महिला की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अब तक पुलिस को इसमें कामयाबी हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एमवाय अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान के साथ ही पुलिस उसकी खुदकुशी की वजह भी तलाश रही है.