भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन समारोह में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से जुड़े सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सवाल था- लक्ष्मीकांत शर्मा कह रहे हैं कि व्यापमं घोटाले में संघ के नेताओं का नाम घसीटा गया, जबकि एसटीएफ की जांच में ये नाम सामने आए थे?
मुख्यमंत्री ने सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जब दूसरी बार उनका ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने विषयांतर कर दिया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने पूरा सवाल सुने बिना ही कह दिया कि 'लक्ष्मीकांत जो कह रहे हैं वह उनके निजी विचार हैं मैं उससे सहमत नहीं" इस पर जब पत्रकारों ने पुन: उन्हें सवाल स्पष्ट किया तो प्रदेश अध्यक्ष बोले कि संघ के नेताओं का कोई दोष नहीं है।
हमारी पार्टी यह बात पहले से कह रही है, संघ निर्दोष है एसटीएफ भी क्लीनचिट दे चुकी है। इसके बाद अन्य सवालों पर प्रतिक्रिया न देते हुए प्रदेश अध्यक्ष यही कहते रहे कि आज अटलजी का जन्मदिन है। इसलिए और कोई बात नहीं करेंगे।