दमोह। जिले में भजिए खाने के बाद एक ही परिवार के 8 सदस्य बीमार हो गए और डॉक्टर के इंतजार में 5 की मौत हो गई. मृतकों में चार बच्चें भी शामिल हैं. तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिले के पटेरा इलाके नीमखेड़ा गांव में रहने वाले लटोरी पटेल के घर पर शुक्रवार रात को भजिए बनाए गए थे. भजिए खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर परिजनों ने पहले अपने ही स्तर पर दवाई देने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ने पर सभी को पटेरा ले जाया गया.
आरोप है कि पटेरा के सरकारी अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. परिजन दो घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करते रहें. इस दौरान लटोरी पटेल और उनके चार बच्चों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी.