जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश उसी के घर में फांसी पर झूलती हुई मिली है। कहा जा रहा है कि भतीजी की शादी में दहेज देने के लिये उसने मोटी रकम लोन पर ली थी जिसे वो चुका नहीं पा रहा था। एवं कुछ दिनों से तनाव में था।
परिजनों ने बताया कि रात के वक्त सभी के साथ खाना के बाद परविंदर अपने कमरे में चला गया। सुबह के वक्त परविंद काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो कमरे के अंदर झांकने पर उसका शव फांसी पर लटका हुआ नजर आया।