
थाना प्रभारी सुरेन्दसिंह गडरिया ने बताया की ट्रक चालक गोविदपुरा भोपाल निवासी, उत्तम बनकर ट्रक में सामग्री लेकर बालाघाट आ रहा था। इस दौरान मप्र शासन लिखी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 28बी डी 2427 में ये तीनों युवक सवार थे। उन्होने अपने आप को आईएएस अधिकारी बताकर उसे रोका और रूपयों की मांग करने लगे लेकिन ट्रक चालक ने रूपये ना देकर सीधे लालबर्रा थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरूद्ध धारा 294, 323, 327, 341, 506, 427, 34 आइपीसी के तहत मामला कायम किया।