भोपाल। जैसा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषित किया था, जबलपुर के सीसीएफ अजीत श्रीवास्तव को हटा दिया गया है इनके स्थान पर आईएफएस धर्मेन्द्र वर्मा की पोस्टिंग की गई है। सीसीएफ अजीत श्रीवास्तव अब भोपाल मुख्यालय में अपनी सेवाएं देंगे।
याद दिला दें कि अजीत श्रीवास्तव पर एक लकड़ी कारोबारी से 55 लाख रूपये घूस मांगने का आरोप है। ना देने पर व्यापारी के बेटे की जिंदगी खराब कर देने की धमकी दी गई थी। इस संदर्भ में एक आॅडियो भी लीक हुआ था। बताना जरूरी है कि इस मामले को वन मंत्री ने टालने का प्रयास किया था। परन्तु मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई की।