ग्वालियर। गिरगांव पहाड़ी पर आदिवासी किशोरी के साथ 2 युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला महाराजपुरा थाने में दर्ज हुआ है। आरोपी इमरत व लल्लू आदिवासी ने 2 दिन तक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। दोनों आरोपी फरार बताए गए हैं। गिरगांव पहाड़ी पर बुधवार की रात को घर से टॉयलेट करने के लिए निकली 15 साल की किशोरी को इमरत व लल्लू आदिवासी ने पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। गुरुवार की रात को फिर मौका मिलते ही किशोरी को दोनों आरोपियों ने पहाड़ी पर पकड़ लिया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
किशोरी ने 2 रातों से उसके साथ लल्लू व इमरत आदिवासी द्वारा की जा रही जोर जबरदस्ती की बात परिजनों को बताई। परिजन किशोरी को लेकर शुक्रवार की शाम को महाराजपुरा थाने पहुंचे। पुलिस ने किशोरी से अपबीती सुनने के बाद दोनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।
गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद इमरत व लल्लू आदिवासी की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी घर से गायब मिले। पुलिस आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।