किसानों के पाँव में काँटा चुभता है तो दर्द मुझे होता है: शिवराज सिंह

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को कष्ट से उबारने के लिये राज्य सरकार हरसंभव कदम उठायेगी। उन्होंने कहा किसानों के पाँव में काँटा चुभता है तो दर्द उनके सीने में होता है। श्री चौहान आज उमरिया जिले के आकाशकोट क्षेत्र के पठारी कला, मजमानी कला, डोंगरगवां एवं तामन नारा गाँव पहुँचे और प्रभावित किसानों तथा ग्रामीणों से जनसंवाद किया। उनके साथ अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह और विधायक सुश्री मीना सिंह भी थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों की माँग पर ग्राम डोंगरगवां में प्रायमरी स्कूल का मिडिल स्कूल और ग्राम मजमानी कला में मिडिल स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूखे से जिन किसानों की खेती प्रभावित हुई हैं, उन्हें सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शेष 88 करोड़ की राहत राशि एक सप्ताह में वितरित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सूखा प्रभावित किसानों ने जो ऋण लिया है, उसका ब्याज सरकार देगी। प्रभावित किसानों को अगली फसल आने तक सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जायेगा और उनकी बेटियों की शादी पर 25000 रुपये की सहायता राशि कन्यादान योजना से दी जायेगी।

श्री चौहान ने इस क्षेत्र में होने वाली कोदो, कुटकी और रामतिला फसल के नुकसान का भी सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन फसलों को प्रोत्साहित करने के लिये यहाँ प्लांट डाला जायेगा और समूह बनाकर उनकी फसलों का अधिक से अधिक दाम मिले, यह व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने किसानों द्वारा अरहर की खेती में कीड़े लगने की जानकारी देने पर जिला प्रशासन को तत्काल 50 प्रतिशत अनुदान पर कीट नाशक दवाइयाँ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सिंचाई और पीने के पानी के लिये एक बड़ी योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि जहाँ भी ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हें तत्काल बदले ताकि सिंचाई और पेयजल व्यवस्था में कोई व्यवधान न आये। उन्होंने करकेली, मानपुर और पाली में आईटीआई खोलने की घोषणा भी की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!