चेन्नई. बारिश का कहर न सिर्फ उड़ानों और यातायात को ही रोक दिया है. 137 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश का प्रतिष्ठित अंग्रेजी न्यूज पेपर 'द हिंदू' भी आज नहीं छप सका है.
जिसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में प्रमुखता से खबर छापी गई है. बीबीसी से बातचीत में पेपर की कंपनी कस्तूरी एंड संस के मालिक एन मुरली ने बताया कि दफ्तर के कर्मचारी भारी बारिश की वजह से नहीं सके. जिसकी वजह से बुधवार का अखबार नहीं निकाला जा सका.
आपको बता दें कि 1878 में साप्ताहिक न्यूज पेपर के तौर पर द हिंदू अखबार शुरू किया गया था. बाद में 1889 में ये डेली न्यूज पेपर बन गया. इस पेपर की प्रतिष्ठा इतनी है कि ब्यूरोक्रेसी से लेकर कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र इस पेपर को ही पढ़ना पसंद करते हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में हाल के दिनों में भारी बारिश से मची तबाही के बाद एक-दो दिन राहत रही, लेकिन मंगलवार को फिर मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जिंदगी एक बार फिर बेपटरी हो गई. चेन्नई में बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सड़कें डूबने से यातायात थम गया और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई. चेन्नई में हुई बारिश से कुछ रेलगाड़ियों को विलंब हुआ, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा. इस बीच राज्य सरकार के अनुसार बारिश के चलते हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 188 हो गई है.
