भोपाल। बैरागढ़ में आज भारतीय सिंधु महासभा के आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधी समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि मर्जर एग्रीमेंट और पट्टों की समस्या जल्द हल होगी। उन्होंने भगवान झूलेलाल जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने सिंधु महासभा के आयोजन में कहा कि किसी भी समाज की इतनी बड़ी संख्या में एक स्थान पर एकत्रित हो जाना उस समाज की एकता को दिखाता है। सिंधी समाज परिश्रम के लिए पहचाना जाता है और समाज के लोग मेहनत से ही आगे बढ़े हैं।
शिवराज सिंह ने कहा कि बैरागढ़ के सिंधी समाज के लोगों को मर्जर एग्रीमेंट या पट्टे को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। सरकार ने इनसे संबंधित विधेयक विधानसभा में पेश कर दिए हैं और जल्द ही इस समस्या का हल हो जाएगा।