
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में पंधाना रोड की बदहाली दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेसी धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेसियों ने ऐन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की घोषणा कर दी.
सूचना मिलने पर आनन-फानन हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीएम नरेंद्र मोदी पुतला छीनने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की हो गई. इस बीच युवक कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव अंकित वर्मा ने मोघट थाना प्रभारी अनिल शर्मा को जोर से धक्का दे दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी अंकित को पकड़कर ले गए.
कांग्रेस का आरोप है कि इस घटना बाद गुस्साए थाना प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारी अंकित वर्मा के साथ बेवजह मारपीट की है. कांग्रेस नेता अब पुलिस प्रशसन के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.