जबलपुर। जबलपुर से रीवा जा रही पैसेंजर शटल के इंजन का डीजल टैंक फट जाने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सैकड़ों लीटर डीजल फैल गया. हालांकि, ड्राइवर ने तत्काल इंमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और दूसरा इंजन लगाकर रीवा रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर और रीवा के बीच चलने वाली शटल पैसेंजर रविवार सुबह ही रीवा के लिए रवाना हुई थी. जिसके बाद अचानक पटपरा झुकेही के बीच ट्रेन के इंजन का डीजल टैंक फट गया. डीजल फैलने की सूचना जैसे ही ड्राइवर को लगी, तो उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. वहीं, यात्रियों ने ट्रेन रुकने के बाद जैसे ही डीजल फैलते हुए देखा, कुछ यात्री नीचे कूदने लगे. जिससे बोगियों में अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे स्थिति को काबू में किया और करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया. बहरहाल, गनीमत रही कि फैलते हुए डीजल ने आग नहीं पकड़ी अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल, रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच में जुटे हुए हैं.