टीकमगढ। जिला के जनपद पृथ्वीपुर इकाई के अतिथि शिक्षको ने अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन काॅग्रेस महासचिव बृजेन्द्र सिंह राठौर को सौपा। श्री राठौर ने हर कदम दर कदम साथ देने का अश्वासन दिया।
विदित हो। प्रदेश के शासकीय स्कूल शिक्षक बिहीन है। ऐसी स्थिति मे अतिथि शिक्षको की भर्ती कर शिक्षण कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। मजदूरो से कम मानदेय पर अतिथि शिक्षक, शिक्षण कार्य की गतिबिधिया बर्षो से लगातार सम्पन्न कराते आ रहे है। डीएड, बीएड, डिग्रीधारी अतिथि शिक्षक को अन्य बिभाग मे जाॅब रोजगार मिलने का कोई चाॅन्स नही है। क्योकि उनके पास आलरेडी मास्टर डिग्री,एवं बेचलर आॅफ एजुकेशन डिग्री है। अतिथि शिक्षक के पद पर बर्षो से शिक्षण कार्य सम्पन्न करा रहे है। कि आज नही तो कल हमारी मेहनत का प्रतिफल मिलेगा। लेकिन प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षको की जायज मांगो को हमेशा नजरअंदाज करके उनका भबिष्य चैपट कर रही है। जिससे अतिथि शिक्षको मे आक्रोश देखा जा रहा है। इसी खुन्नस के चलते। पृथ्वीपुर इकाई के अतिथि शिक्षको ने अपनी मांगो को लेकर काॅग्रेस महासचिव बृजेन्द्र सिंह राठौर के निवास पर जाकर एक ज्ञापन दिया। जिस पर श्री राठौर ने पूर्ण अश्वासन देते हुये अतिथि शिक्षको की लडाई मे साथ देने की बात कही।