
शादी के पहले तक न तो अभय को ये मालूम था कि उसकी पत्नी गर्भवती है और ना ही लड़की के परिवार वालों ने बताया था. जब दुल्हन शादी के बाद सराय पहुंची तो पता चला कि वह गर्भवती है. शादी के ठीक सात दिन बाद ही दुल्हन ने एक लड़के को जन्म दिया.
20 दिसंबर को दोनों की शादी हुई और 26 दिसंबर को लड़की मां गयी. इसके बाद तो सराय गांव में सनसनी फैल गई. ससुराल वालों का आरोप है कि युवती पहले से गर्भवती थी लेकिन मायके वालों ने मामले पर पर्दा डालते हुए जबरन शादी करा दी.
युवक का कहना है कि उसे झांसा देकर 20 दिसंबर को मुजफ्फरपुर बुलाया गया और फिर बंधक बनाकर जबरन शादी करायी गयी. युवक का यह भी आरोप है कि शादी से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी लिहाजा उसके सामने कोई चारा नहीं था.
अब जबकि शादी के महज सातवें दिन ही लड़की मां बन चुकी है तब लड़का उस लड़की को कतई रखने को तैयार नहीं है. युवक की माने तो युवती का अपने पड़ोसी के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है लेकिन लड़की की परिवार वालों ने जबरन शादी का सहारा लेते हुए इस पर पर्दा डालने का असफल प्रयास किया. इस मामले पर लड़की से पुछे जाने पर कोई जबाव नहीं दिया गया. लड़की चुप्पी साधी रही.