जबलपुर। कर्ज से परेशान एक किसान ने कलेक्टर के सामने जहर खा लिया. किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दरअसल, रामकुमार नाम का किसान जिले के पाटन इलाके का रहने वाला है। रामकुमार ने हाल ही में बैंक से लोन लेकर एक गोदाम बनवाया था। रामकुमार की मांग थी कि अन्य गोदामों की तरह उसका गोदाम भी मार्केटिंग विभाग किराए पर ले ले। इसके लिए वह पिछले चार दिनों से विपणन विभाग का चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी बात सुनने के लिए राजी नहीं था।
बताया जा रहा है कि किसान ने मार्केटिंग अधिकारियों को कर्ज लेने की बात भी बताई थी। इसके बावजूद उसकी गुहार को अनसुना कर दिया गया। हर तरफ से निराश होने के बाद रामकुमार ने बुधवार को कलेक्टर शिव नारायण रुपला के पास पहुंच कर उनसे मुलाकात की और अपनी समस्या बताई। पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर शिव नारायण रुपला जैसे ही अपनी कार मे बैठे वैसे ही रामकुमार ने जहर खा लिया।
