बुरहानपुर। रेत की बढ़ती कीमतों के विरोध में 2 दिसंबर को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव की अगुवाई में बंद बुलाया गया. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
महंगी रेत और जन समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और रेत कारोबार से जुड़े ट्रेक्टर ट्रॉली यूनियन ने संयुक्त रूप से बुरहानपुर बंद बुलाया. कांग्रेस और यूनियन ने आज सुबह शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों से अपील कर सभी दुकानें बंद करवा दी.
सड़कों पर रैली करते हुए उन्होंने रेत ठेकेदारों और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आंदोलनकारियों ने दावा किया है कि शहर में शत प्रतिशत बंद किया गया. कांग्रेस का मानना है कि इस बंद के बाद रेत ठेकेदारों द्वारा वसूली जा रही बेजा रॉयल्टी कम होगी.
