
इसमें कीर्ति दुबे को उज्जैन से सिरमौर,
संजय कुमार पाटिल आगर मालवा से जीरापुर,
गोविंद सिंह भोपाल से आगर मालवा,
जेएस मार्को कन्नौद से लांजी,
अंजना नागर टीकमगढ़ से जैसीनगर,
एसके मालवीय जैसीनगर से रीठी
और प्रतिमा उईके छिंदवाड़ा से पोरसा पदस्थ किया गया है।
इसके साथ ही विनोद पांडे का सिरमौर से लांजी किया तबादला संशोधित करते हुए अजयगढ़ में पदस्थ किया गया है।
लोकेश कुमार नारनौरे का केवलारी से रौन जनपद पंचायत किया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है
तो ब्रम्हेन्द्र गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर को भितरवार जनपद पंचायत के सीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एक अन्य आदेश में लोकायुक्त कार्रवाई के कारण उदयराज सिंह को जनपद पंचायत रीठी से हटाकर सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली में पदस्थ किया है।