BJP: मंडल और जिलाध्यक्षों का फैसला प्रदेश इकाई करेगी

भोपाल। बीजेपी प्रदेश हाईकमान संगठन चुनाव में विधायकों की मनमर्जी नहीं चलने देगा। पार्टी ने सभी चुनाव अधिकारियों को तीन नामों का पैनल प्रदेश कार्यालय भेजने को कहा है। इसमें यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि उचित लगेगा तो पैनल से बाहर के व्यक्ति का भी मनोनयन किया जा सकता है। इस तरह मंडल और जिलाध्यक्षों के चुनाव का फैसला प्रदेश इकाई करेगी।

जिला और मंडलों में संगठन पर बढ़ते विधायकों के 'असर" को कम करने के लिए पार्टी ने यह कवायद शुरू की है। पिछले कुछ समय से पार्टी के दिग्गज नेताओं ने यह महसूस किया कि निचले स्तर पर संगठन पर विधायकों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। मंडल और जिलाध्यक्ष पद पर उनके खास समर्थक ही बन बैठे जो पार्टी के बजाए अपने नेता का हित साधने को ज्यादा तवज्जो देने लगे। इससे पार्टी में गुटबाजी की शिकायतें सामने आने लगीं। पार्टी हाईकमान ने इसके बाद संगठन को विधायकों के हाथ से निकालने की कवायद शुरू कर दी।

भोपाल से होगा ऐलान
प्रदेश संगठन की ओर से सभी चुनावी पर्यवेक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सभी पक्षों से रायशुमारी और समन्वय के बाद 3 नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश कार्यालय भेजें। यह भी आवश्यक नहीं कि अध्यक्ष का नाम पैनल में से ही तय होगा, पार्टी चाहेगी तो नया नाम भी घोषित किया जा सकता है। मंडल और जिला अध्यक्ष कौन बनेगा यह भोपाल से ही निर्धारित होगा।

समझाई पार्टी की मंशा
बीजेपी के संगठन चुनाव के तहत शनिवार को ज्यादातर जिलों में मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी शुरू की गई। रविवार को भी यह प्रक्रिया चलेगी।
इसके बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। भोपाल के लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए सांसद राकेश सिंह के स्थान पर पार्टी ने प्रदेश महामंत्री अरविंद भदौरिया को रायशुमारी व बैठक लेने के लिए भेजा। उन्होंने सह चुनाव अधिकारी हरिशंकर जायसवाल के साथ रायशुमारी की। साथ ही राजधानी के पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में पार्टी की मंशा भी समझा दी। पार्टी का यह संदेश प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जा चुका है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!