
जानकारी के अनुसार रामगढ़ शेठान कस्बे में युवक शादीशुदा महिला को फोन पर परेशान किया करता था, जिसपर उसने विदेश से वापस लौटे पति को इस बात की जानकारी दी। महिला के पति और कुछ लोगों ने प्लान बनाया। विवाहिता से फोन पर युवक को रामगढ़ शेठान के बाइपास चौराहे पर बुलाया। वहां पर महिला और उसके परिजन खडे़ थे। परिजनों ने युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई की। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर नंगा कर दिया। फिर उसे गधे पर बैठा दिया। युवक की मां भी वहां पहुंची। बाद में लोगों ने बीच बचाव कर युवक को छुड़वाया।
जब युवक को नंगा किया गया और गधे पर बैठाया गया तो उसका पूरा वीडियो किसी युवक ने बना लिया। इसके बाद उस युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर करा दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।