जबलपुर। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों में गुटबाजी नजर आई। इस दौरान कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेंद्र तिवारी की दूसरे गुट के नेताओं ने जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ओमती पुलिस सुरेंद्र को लेकर ओमती थाना पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब आधा दर्जन पुतले फूंके। कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी झड़प हुई।