
'मेरी प्रदेश सरकार से कोई नाराजगी नहीं'
केंद्रीय जल संसाधन, गंगा सफाई और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने ऐलान किया था कि वे उज्जैन सिंहस्थ में नहीं आएंगी. इसको लेकर उनसे न आने की वजह पूछी गई थी.
साथ ही उमा भारती ने राज्य सरकार के साथ संतों और अखाड़ों के विवाद पर कुछ भी बोलने से भी मना कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि क्षिप्रा शुद्धिकरण में केंद्र सरकार किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी. इसे साफ करने का दायित्व राज्य सरकार का है. हालांकि, उन्होंने आखिरी में कहा कि मेरी प्रदेश शासन से कोई नाराजगी नहीं है.