भोपाल। विधानसभा में दवा खरीदी के मामले में कांग्रेस विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तीखा हमला बोला। शून्य काल में कांग्रेस के निशंक जैन ने यह मामला उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में गलत बयानी की है। उन्होंने कहा था कि जिलों को ही दवा खरीदी के अधिकार है पर मेरे पास इस बात के पुख्ता प्रमाण है कि जिलों के लिए दवाएं राज्यस्तर पर ही खरीदी जा रही है।
उनकी इस बात का कांग्रेस के डाक्टर गोविंद सिंह, सचिन यादव, जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया और कहा कि मंत्री दवा खरीदी से जुड़े तथ्य छिपा रहे हैं। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों को गलत और झूठा बताते हुए कहा कि भोपाल स्तर से चवन्नी तक की खरीदी नहीं हुई है। विपक्ष तथ्य लाए वे हर बात का जबाव देने के लिए तैयार हैं।