आलीराजपुर। नवनिर्वाचित सांसद कांतिलाल भूरिया की सभा के दौरान विवाद हो गया. अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेताओं के तीन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, संसद के शीतकालीन सत्र के बीच मतदाताओं का आभार जताने के लिए कांतिलाल भूरिया शनिवार को आलीराजपुर पहुंचे थे. यहां दाहोद नाके से बस स्टैंड तक एक बड़ी रैली निकाली गई, जो बाद में सभा में तब्दील हो गई.
इसी दौरान मंच के पीछे तीन वाहनों में तोड़फोड़ होने से सभास्थल पर अफरातफरी मच गई. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मंच के पीछे पहुंचने तक तोड़फोड़ करने वाले आरोपी फरार हो गए.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह भाजपा नेताओं की करतूत है. उनके मुताबिक, हमलावरों के वाहनों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह लगा हुआ था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक वाहन को पकड़ लिया है और पूरी घटना से पुलिस और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया.
सभा के दौरान कांतिलाल भूरिया ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपनी जीत को संसदीय क्षेत्र की जीत बताया. उन्होंने भाजपा सरकार की विफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि वो आदिवासी अंचल के लोगों की आवाज भोपाल से लेकर दिल्ली तक उठाएंगे. कांतिलाल भूरिया ने दावा किया कि स्थानीय लोगों की मनरेगा, बिजली सहित सभी बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए वह पुरजोर कोशिश करेंगे.