प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर ने पहल की है. तिरूपति बालाजी मंदिर अपने यहां जमा करीब 5.5 टन सोना सरकार के पास जमा करवाना चाहता था. इसकी कीमत 1320 करोड़ से भी अधिक है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने देश में पड़े लगभग 20 हजार टन सोने को उपयोग में लाने के लिए एक अहम स्कीम शुरू की थी. गोल्ड मोनेटाइजेशन नामक इस स्कीम को शुरूआती दौर में ज्यादा सफलता नहीं मिली. ऐसे में तिरूपति बालाजी मंदिर की इस पहल से गोल्ड स्कीम को संजीवनी मिलने की उम्मीद है.
आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनामाला रामकृष्णूडू ने बताया कि यह अच्छी स्कीम है. हमलोगों ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है.
पिछले 5 हजार सालों से तिरुपति बालाजी मंदिर को भगवान वेंकटेश्वर का निवास स्थान माना जाता है. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है. वैसे भी तिरुपति बाला जीमंदिर अपने भक्तों की आस्था और दान के लिए जाना जाता है. देश के नामचीन शख्सियत हर साल तिरुपति बालाजी में दान देने जाते हैं.