
शाडोरा पुलिस के अनुसार आरोपी पति नारायण अहिरवार आदतन शराबी है। उसने शराब के पैसों के लिए अपने दोस्तों सोनू रघुवंशी और कमल यादव से मिलकर अपनी पत्नी का देह शोषण कराया।
महिला कल किसी तरह अपने पति की गिरफ्त से छूटकर थाना प्रभारी राघवेन्द्र ऋशेष्वर के पास पहुंची। थाना प्रभारी ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं।