बिना सरकारी सहायता के पूरा गांव वाई-फाई कर लिया

भोपाल।  राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील की ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा के छोटे से गांव शिवनाथपुरा के चार युवा आईआटी इंजीनियर्स शकील अंजुम, तुषार भरथरे, भानु यादव और अभिषेक भरथरे,ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने गांव को वाई-फाई कर लिया है। यह पूछने पर कि इसकी प्रेरणा कहां से मिली शकील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने जब जुलाई में डिजीटल इंडिया स्कीम लांच की थी, उसी समय हमारे दिमाग में यह बात आई और हमने इस पर काम शुरू किया।

जिले के आईटी पास 4 युवा प्रेरित होकर जिले के एक गांव में पहुंच गए। वहां उन्होंने अपने कौशल का कारनामा दिखाते हुए पूरे गांव को वाईफाई बना दिया। अब मध्‍यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर ब्लॉक के बावड़ीखेड़ा पंचायत में आने वाला गांव शिवनाथपुरा पूरी तरह से वाईफाई गांव बन चुका है।

आज खिलचीपुर सहित आसपास के दो गांवों के निवासी भी इसका फायदा उठा रहे हैं और कस्बे के रहवासी इंटरनेट के सीधे संपर्क में है। शकील ने बताया कि हम देखते थे कि शहर या कस्बे में तो इंटरनेट आसानी से उपलब्ध हो जाता था लेकिन हमारे गांव में दिक्कत आती थी इसलिये भी यह आईडिया इसी सोच से प्रेरित होकर इन आई टी इंजीनियर ने किया सफल प्रयास। ज़मीनी हकीकत देखे तो ये बहुत बड़ी पहल है। खिलचीपुर को यह सौगात नवरात्रि पर्व के दौरान मिली। दिलचस्प बात यह हुई कि इंटरनेट शुरू होने के बाद दो ग्रामीणों ने ऑनलाईन शॉपिंग भी कर डाली।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!