मुंबई। एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के नाम पर एक अभिनेत्री को 7 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया। आरोपी ने बालाजी टेलीफिल्म्स के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार किया। उससे अभिनेत्री को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद अभिनेत्री को धारावाहिक में काम का लालच देकर सात लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ठगी की शिकार अभिनेत्री का नाम अंजलि भदौरिया है।
आरोपी ने भदौरिया से फेसबुक पर चैटिंग करते हुए खुद को बालाजी टेलीफिल्म्स का कर्मचारी बताया। दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स के कर्मचारी प्रतीक संघवी ने बीकेसी स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।