भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बालिकाओं को साइकिल की राशि देने की बजाय उन्हें साइकिल दी जायेगी। इस संबंध में योजना में बदलाव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन में सागर जिले में सूखा प्रभावित किसानों को 183 करोड़ की राहत राशि वितरित कर दी जायेगी। श्री चौहान आज सागर जिले की मालथौन तहसील में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों से जन-संवाद कर रहे थे। इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ ही स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को सागर जिले के बिकोरकलाँ गाँव की स्कूली छात्राओं ने बताया कि साइकिल की नगद राशि देने से वह अन्य कार्यों में खर्च हो जाती है और उनकी साइकिल नहीं आ पाती। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब नगद राशि के बजाय साइकिल दी जायेगी और योजना में बदलाव की शुरुआत सागर जिले के बिकोरकलाँ से ही होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई, यूनीफार्म की राशि, पुस्तकें, मध्यान्ह भोजन और छात्रावास में उपलब्ध सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं की माँग पर बिकोरकलाँ मिडिल स्कूल का हायर सेकेण्ड्री स्कूल में उन्नयन, मालथौन में स्कूल भवन बनवाने तथा पूर्व में बने भवन के गिरने की जाँच, कोचिंग क्लास शुरू करने, ग्राम बरोदिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक की नियुक्ति तथा जामनी नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया।