रीवा। रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार हो गया। इस कैदी को सतना सेंट्रल जेल से इलाज के लिए रीवा भेजा गया था।
जानकारी के मुताबिक, मलखान सिंह नाम का यह कैदी सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। 26 वर्ष का मलखान सिंह मूल रूप से सीहोर जिले का रहने वाला है। उसे 11 दिसंबर को गंभीर रूप से बीमार होने पर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।