रोजगार सहायक संघ की महापंचायत में गोपाल भार्गव का रक्त से तुलादान किया जाएगा

भोपाल में 22 दिसंबर को आयोजित प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संघ की महापंचायत में हजारों की संख्या में ग्राम रोजगार सहायक शामिल होंगे। इस महापंचायत में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का रक्त से तुलादान किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक ने मोटे के महावीर मंदिर में बैठक आयोजित कर भावी रूपरेखा पर विचार किया । बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्षों के दायित्वों का निर्धारण कर भोपाल में आयोजित महापंचायत को सफल बनाने की अपील की गई है। 

मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संघ के छतरपुर जिला मीडिया प्रभारी सुभाष रावत ने बताया कि बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह परमार, संभागीय अध्यक्ष राजकुमार पाठक एवं जिलाध्यक्ष चेतन अग्रवाल सहित संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में महापंचायत की भावी रणनीति तैयार की गई। महापंचायत में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री गोपाल भार्गव शामिल होंगे। इस महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी शामिल होने की संभावना है। मीडिया प्रभारी श्री रावत ने बताया कि महापंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का रक्त से तुलादान किया जाएगा। महापंचायत में पंचायत मंत्री श्री भार्गव के समक्ष ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव पद पर नियमित करने की मांग प्रमुख रूप से जाएगी। 

ग्राम रोजगार सहायक संघ जिलाध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि सहायक सचिव संघ पर ग्राम रोजगार सहायकों की नियमितीकरण का मुद्दा हमारा प्रमुख रहेगा इसके अलावा वेतन वृद्धि सहित संघ की अन्य समस्याओं को हल कराने की ओर भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। बैठक में नौगांव ब्लाक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्यामलाल पटेल लवकुशनगर, पवन निगम बारीगढ़, महेश शुक्ला राजनगर, सुनील रावत छतरपुर, सुनील यादव बकस्वाहा, लखन तिवारी बिजावर, उत्तम सिंह राजपूत बड़ामलहरा, जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री रवींद्र कुमार गुप्ता, संजय दुबे सहित आठों विकासखंड के रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष विशेष रूप से शामिल हुए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!