
बताया जा रहा है कि, नगर के दो सट्टा कारोबारियों बंटी अग्रवाल और चंदन राजपूत में शनिवार-रविवार देर रात आपसी लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग इकट्ठे हो गए और दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई.
इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे की कार और मोटर साइकिल में आग लगा दी. जिससे घटनास्थल पर आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों शंकर अग्रवाल और शेरू ठाकुर को नसरुल्लागंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के विरुद्ध आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.