
कलेक्टर ने कहा अब तक जिले में सिविल लाइन नहीं बनी है। प्रभारी मंत्री ने पूछा एसपी साहब कहां रहते हों। एसपी ने कहा किराए के बंगले में रह रहा हूं। कलेक्टर पॉलीटेक्निक कॉलेज कैंपस के बंगले में रह रही हैं।
मंत्री श्री शाह ने कहा अगले साल तक सब कर देंगे। हर मामले की फाइल बनाकर मुझे दीजिए। मैं हर सोमवार, मंगलवार भोपाल रहता हूं। डिप्टी कलेक्टर को इन दो दिन भोपाल फोन कर अपडेट लेने को कहे। श्री शाह ने कहा कुंडी भंडारा पर दो लिफ्ट लगाएं। एक अंदर जाने के लिए दूसरी बाहर आने के लिए। आहूखाने के पास होटल का प्रस्ताव बनाओं। इसे ऐसे संवाराें की दुनिया देखने आए।
11 साल बाद शहर आए मंत्री शाह
मीडिया से चर्चा में मंत्री विजय शाह ने बताया मैं 2004 के बाद अब बुरहानपुर आया हूं। बुरहानपुर को टूरिज्म के नक्शे पर लाने के लिए प्रयास करेंगे। आजादी के बाद पहली बार राशन दुकानों पर उपभोक्तओं को रसीद देंगे। इसमें किसे कितना, कौन-सा, कितनी मात्रा में अनाज दिया गया है इसका रिकार्ड रहेगा। सेल्समैन को 8500 रुपए से कम राशि नहीं देंगे। 70 रुपए कमीशन बढ़ाएंगे।